बाराबंकी में जातिगत जनगणना और आरक्षण पर से 50 प्रतिशत की पाबन्दी हटाने के लिए कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 28, 2024
23


बाराबंकी :  जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण पर से, 50 प्रतिशत की पाबन्दी हटाने की मांग के समर्थन में अल्पसंख्यक कांग्रेस और  ओबीसी कांग्रेस ने छाया चौराहा से निबलेट तिराहा तक जुलूस निकाला और निबलेट चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. 

इससे पहले ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बैठक में अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम और ओबीसी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि राहुल गाँधी जी के आहवान पर जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण पर से, 50 प्रतिशत की पाबन्दी हटाने के समर्थन में मण्डल आयोग के लागू होने की वर्षगांठ 7 अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान चलेगा. दोनों नेताओं ने भाजपा सरकार पर दलित और पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार नौकरियां इसलिए नहीं दे रही है ताकि आरक्षण से पिछड़े और दलित नौकरी न पा जाएं. 

ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष मोहसिन आलम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों के बीच बनी राजनीतिक एकता से भाजपा घबरा गयी है.ओबीसी कांग्रेस संगठन सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि कहा कि राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ही कमज़ोर तबकों की लडाई लड़ रहे हैं. उनको मजबूत करने से ही संविधान बचेगा.

ओबीसी कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष रामकुमार लोधी और अल्पसंख्यक कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष दिलशाद वारसी ने कहा कि 7 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में पिछड़ा और दलित बहुल गांवों और कस्बों में जन संपर्क कर लोगों को हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.कार्यक्रम में उमेश यादव, अरशद अहमद,  विनीत वर्मा, सौरव रावत, नासिर अली, रंजीत कुमार, मुहम्मद मुहीब, दीपक पाल, चंद्रिका प्रसाद गौतम आदि मौजूद रहे.




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?