पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र से मिला महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन व समाजसेवी

By: Sivprkash Pandey
Jul 25, 2024
700

गाजीपुर : महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम  प्रदेश महामंत्री शिवप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में आज डीआईजी वाराणसी जोन डॉ ओम प्रकाश सिंह के साथ औपचारिक मुलाकात कर डीआईजी को बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया गया। शिष्टाचार मुलाकात हुआ और प्यार आशिर्वाद मिला।  गाजीपुर में भी लंबे समय तक एसपी रहे और कोरोना काल के दौरान अस्पताल में गाना गाकर सोशल मीडिया खूब सुर्खियां बटोरीं। 

सिविल सर्विसेज की तैयारी के बीच 1990 बैच के पीपीएस अफसर डा. ओमप्रकाश सिंह मूलतः बहराइच के निवासी हैं। इलाहाबाद विवि से दर्शनशास्त्र में स्नातक व पीएचडी से अलंकृत डॉ. ओपी सिंह 2018 के आईपीएस अधिकारी हैं। ओपी सिंह को 2017 में प्रधानमंत्री अवार्ड, 2019 में डीजी डिस्क सिल्वर मेडल, 2021 में डीजी डिस्क गोल्ड मेडल मिला है। साथ में पीयूष विक्रम यादव पूर्व छात्र नेता पी जी कालेज गाजीपुर सोनू यादव अजीत यादव प्रदीप यादव शुभम यादव मौजूद रहें।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?