सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी दुर्गा पूजा

By: Riyazul
Oct 08, 2018
392

जौनपुर: जिले में दशहरा एवं नवरात्र के त्योहार में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के उद्देश्य से जिला शांति समिति की बैठक शनिवार देर सायं डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी।
एसपी दिनेश पाल सिंह ने कहा कि शत-प्रतिशत सीसीटीवी के माध्यम से विसर्जन देखा जायेगा तथा जगह-जगह पर महिला पुलिस को भी तैनात किया जायेगा एवं सादे वर्दी में भी पुलिस को लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंडाल में बालू और पानी की व्यवस्था भी होनी चाहिए। इसका फायर वालों से प्रमाण पत्र भी लेंगे। उन्होंने कहा कि जहां से मूर्ति निकाली जायेगी, वहां से सीसीटीवी से कवर कराई जायेगी। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि शराब की बिक्री पूरी तरह रोक रहेगी। उन्होंने अपेक्षा किया कि आप सब भी शराबी को अपनेे बीच न आने दें तथा किसी प्रकार की जुलूस में वे घुसने न दिया जाये।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?