दिव्यांग स्कूल बक्शा अभिभावक परामर्श गोष्ठी संपन्न

By: Mohd Haroon
Jul 20, 2024
35

बक्शा /जौनपुर :आज हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल में दिव्यांग बच्चों के अभिभावक हेतु एक गोष्ठी का अयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम प्रभारी सोनम यादव, ने अभिभावक से दिव्यांग बच्चों के विषय में दो अच्छाई दो कमियां नोट की  और उसका निदान बताया दिव्यांगता में सुधार संबंधित जानकारी दी और संस्थान संचालक डॉ प्रमोद कुमार सैनी ने सरकार से मिलने वाली सुविधाओ के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने दिव्यांग आवास, पेंशन, उपकरण, आदि जैसी सुविधाओ को दे रही है जिससे दिव्यांग  व्यक्ति अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके समाज में अपने को अलग ना समझे इस सामाजिक परिवेश में अपने को समायोजित कर सके स्टॉप मेनका सिंह ने अभिभावक से कहा कि जिस तरह आप लोग अपने सामान्य बच्चों को सुबह तैयार करके स्कूल भेजते हैं उसी प्रकार इन दिव्यांग बच्चों को सुबह तैयार करके इस दिव्यांग स्कूल में भिजिए जिससे इन बच्चों को पढ़ाना लिखना सिखाया जा सके ये बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह अपना जीवन यापन कर सके मौके पर प्रिंसिपल बेबी कुशवाहा स्टॉप मनोज कुमार माली, मंजू प्रजापति, रूबीना, सपना मौर्या, कोकिला, प्रमोद दूबे, व दिव्यांग बच्चे उनके माता पिता आदि लोग उपस्थित रहें।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?