दोषित विचारों एवं पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ लगाना ज़रूरी - नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अन्सारी

By: Mohd Haroon
Jul 07, 2024
327

जौनपुर  : कमालुद्दीन अन्सारी ने नगर के दरगाह हज़रत हम्ज़ा चिस्ती परिसर में PDA पेड़ लगाने के अभियान अन्तर्गत पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया‌ ।

नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अन्सारी ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के जन्मदिन से यानि 1जुलाई से चल रहे आज 7 जुलाई को  पेड़ रोपण अभियान को लेकर आज नगर के दरगाह हज़रत हम्ज़ा चिस्ती परिसर में पेड़ रोपण अभियान में पचास पेड़ लगाया गया  पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव मोहल्ला मोहल्ला में  पेड़ लगा रहे है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। वर्तमान में हर तरफ फैले हुए तरह-तरह के दोषित पर्यावरण एवं विचारों को दूर करने के लिए आवश्यकता पेड़ की है, शाखाओं की नहीं। जब पौधे की जड़ें जमीन पकड़ लेती हैं तो शाखाएं, पत्तियां, फूल, फल सब अपने आप प्राप्त होता है। वे शाखाएं अप्राकृतिक होती हैं जिनकी न तो जड़ों का पता होता है, और न ही इस बात का कि उनका फल किसको मिल रहा है। इसीलिए आवश्यकता जमीन से जुड़ें पेड़ों की है, मनुष्य निर्मित शाखाओं की नहीं।

पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनवारूल हक़ गूडडू ने कहा कि पीडीए पेड़ पौधारोपण के इस पर्यावरणीय, सामाजिक आंदोलन को समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के गांवों से शुरू करके आगामी चरणों में राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने का प्रयास किया जाएगा।इस मोक़े पर अकरम मंसूरी मो०साबिर राजा अमित यादव सैफ अहमद माजिद निसार मो० सरफराज़ बाबू आदि मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?