पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भगवान शंकर के मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन किया

By: Sivprkash Pandey
Jul 06, 2024
187

गाजीपुर : सादात चौकी पुलिस हुरमुजपुर चौकी बहरियाबाद हैप्पी रिपोर्ट तो चौकी में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं थाना बहरियाबाद, चौकी इंचार्ज रोहित  कुमार द्विवेदी साथ में अपने पुत्र के हाथ से बने हुए मंदिर का जैसे पुलिस अधीक्षक द्वारा उद्घाटन की खबर चौकी इंचार्ज के पिताजी श्री दया शंकर द्विवेदी जी को लगी उन्होंने इस पवित्र कार्य के लिए अपने चौकी इंचार्ज पुत्र को हौसला बुलंद करने के लिए प्रतापगढ़ से पधारे। वही जाते-जाते पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज को नए कानून को आम पब्लिक में समझने और बताने के लिए भी कहा जैसा की चौकी इंचार्ज में बताया कि हम इसकी बैठक कर जनता को इसका संदेश दे चुके हैं।और खलीलपुर के प्रधान राम प्रकाश  प्रधान वृंदावन प्रतिनिधि रमेश यादव गुड्डू अरविंद सिंह अरविंद सिंह इब्राहिमपुर प्रधान प्रतिनिधि सनोज कुमार मीरपुर प्रतिनिधि प्रधान, विशिष्ट अतिथि के रूप में गोविंद यादव रमेश विनोद सिंह महामंडलेश्वर के प्रधानाचार्य कृपा शंकर सिंह उर्फ पंकज, मंजेलाल यादव अंजन पांडे, मनोज यादव, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ननहकू सिंह, सादात शो शैलेंद्र पांडे, भूपेंद्र निषाद बहरियाबाद केश, कांस्टेबल दीपक कुमार कांस्टेबल कौशल कुमार कांस्टेबल अनिल कुमार हेड कांस्टेबल किशोरी लाल, होमगार्ड सुदामा यादव होमगार्ड गंगा राजभर, पीआरडी शिवकुमार चौहान ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार इस पवित्र कार्यक्रम में उपलक्ष में साय काल को चौकी इंचार्ज और पुलिस के सहयोग से महाप्रसाद का भी इंतजाम किया गया।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?