प्रदेश मंत्री बनने पर चंद्रेश्वर का हुआ जोरदार स्वागत

By: Shakir Ansari
Jul 04, 2024
223

चंदौली : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के 21वां प्रांतीय त्रैवार्षिक चुनाव में दूसरी बार प्रदेश मंत्री के पद पर चंद्रेश्वर जायसवाल का निर्वाचन होने पर अलीनगर स्थित एडवोकेट हरिओम श्रीवास्तव के कार्यालय पर नवनिर्वाचित प्रदेश मंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल का माल्यार्पण कर व्यापारी बंधुओं ने ज़ोरदार स्वागत किया॥

मंत्री ने कहा अपने व्यापारी साथियों के लिए चोबीस घंटे मौजूद रहूंगा व मेरी पहली प्राथमिकता व्यापारी हित की रक्षा करना है अपने व्यापारी बंधुओं को व्यापार में आ रही असुविधाओं को शासन प्रशासन से अवगत कराकर दूर करने का प्रयास करना हैं॥

इस मौके पर शेख क्यामुदिन, निसार अहमद मुजीबुदीन अहमद,मुकेश जयसवाल, राजकुमार जायसवाल , चंद्रप्रकाश शर्मा संजीव जयसवाल , गुरदीप सिंह , हरिओम श्रीवास्तव सहित अनेकों गडमान्य लोग उपस्थित रहे॥


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?