स्थानीय बाजार में दहशत का माहौल

By: Vivek kumar singh
Jul 06, 2024
98

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के स्थानीय बाजार में उसे समय दहशत का माहौल हो गया जब शनिवार की शाम तेज गरज चमक के साथ बिजली कड़की। बिजली की कड़क इतनी जबरदस्त थी कि कई दुकानदार दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए। वही भदौरा विकासखंड के कंप्यूटर कक्ष पूरी तरह से क्रैश हो गया। आकाशीय बिजली के कारण विकासखंड के कंप्यूटर कच्छ में लगा तीन सिस्टम इनवर्टर बैट्री सीपीयू वह आन इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए। वही कंप्यूटर पर काम कर रहा एक रोजगार सेवक भी आंशिक रूप से झुलस गया जिसे इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां  चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया।

सेवराई तहसील के स्थानीय बाजार में शनिवार की देर शाम काले बादल छाए हुए थे इसी बीच तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का आभास हुआ। बिजली की कड़क ऐसी थी की दुकानों में लगे इनवर्टर बैटरी व उन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अचानक बंद हो गए। वही दहशत के मारे दुकानदार दुकान छोड़कर बाहर निकल आए। पास के ही भदौरा विकासखंड कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में बिजली गिरने के कारण उसमे लगा तीन सिस्टम, इन्वर्टर बैटरी व अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। घटना के वक़्त काम कर रहे कर्मचारी दहशत के मारे शसम गए हैं। वही कम्प्यूटर पर काम कर रहा एक कर्मचारी रोजगार सेवक मिथिलेश शर्मा निवासी दिलदारनगर आंशिक रूप से झुलस गए।कर्मचारियों ने घटना की जानकारी खण्ड विकास अधिकारी को कराते हुए मामले से अवगत कराया।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?