To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मांदड़ के द्वारा शासकीय / ग्राम सभा की भूमियों पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने के विशेष अभियान के निर्देश के क्रम में आज 13 जून 2024 को उपजिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार के कुशल पर्यवेक्षण तथा तहसीलदार महेंद्र बहादुर के कुशल नेतृत्व में कुल 10 ग्रामों शिवरामपुर खुर्द, चिटको, भड़ेहरी, दुसौरी, नरायनपुर, बगथरी, पतरही, हरीपुर, कन्हौली व लक्ठेपुर में अभियान चलाकर कुल 16 चकरोड, नाली, बंजर, नवीन परती आदि ग्राम समाज भूमियों से 0.0847 हे० पर से अवैध अतिक्रमण हटवाकर कब्जामुक्त करायी गयी जिसकी आकलित कीमत रु० 3817196 है।
इसी क्रम में तहसीलदार राकेश कुमार, लेखपाल मनीष मौर्य द्वारा उपजिलाधिकारी संतबीर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में तहसीलदार राकेश कुमार के नेतृत्व में लेखपाल मनीष मौर्य एवं राजस्व निरीक्षक बदलापुर के साथ तहसील बदलापुर के अंतर्गत ग्राम पुरानी बाजार, परगना रारी, की चकमार्ग संख्या 322/0.028 हे0 पर गंगादीन पुत्र हनुमन्ता निवासी विठुआकला व अच्छेलाल पुत्र मंगरू व अब्बास अली पुत्र मंगरू व तीरथराज पुत्र रामदवर निवासी विठुआकलां व स्वामीनाथ पुत्र भगौती व बासदेव पुत्र भगौतीदीन द्वारा चकमार्ग की जमीन को काश्त करके लगभग 20 वर्षों से कब्जा किया गया था। उक्त चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
तहसील शाहगंज में भी अवैध अतिक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया जिसके तहत महारौड़ा, संसारपट्टी, कपसिया, भदैला, हुसैनाबाद,शेखपुरा अशरफपुर ग्राम में कुल करीब अनुमानित एक करोड़ 50 लाख की 1.576 हे0 भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers