यात्रा के दौरान युवक की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

By: Vivek kumar singh
May 27, 2024
447

सेवराई/गाजीपुर : ट्रेन में यात्रा के दौरान युवक की बिगड़ी तबीयत इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय हुई मौत। पटना से वाराणसी जा रहे हैं श्रमजीवी एक्सप्रेस में सवार एक युवक की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसे उसके साथी के द्वारा इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा रेफर कर दिया सामुदायिक स्वास्थ केंद्र आते समय उसकी मौत हो गई।

जानकारी अनुसार बिहार प्रांत के पृथ्वीपुर चिरैया ताड़ देवी स्थान पटना निवासी छोटू कुमार पांडे उम्र 19 साल पुत्र शंभू नाथ पांडेय अपने चचेरे भाई अमन कुमार पांडेय 18 साल पुत्र दिनेश पांडेय के साथ ट्रेन नंबर 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस से पटना से वाराणसी जा रहा था। बक्सर रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद ही छोटू कुमार पांडेय की तबीयत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए दिलदारनगर रेलवे स्टेशन उतारा जहां से उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के लिए रेफर कर दिया। इधर 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आते समय रास्ते में ही छोटू कुमार पांडेय की मौत हो गई। केंद्र पर मौजूद डॉ अंगद यादव ने बताया कि अस्पताल आने से पूर्व ही मरीज की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गहमर कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई में जुट गई।इस बाबत गहमर कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?