रोज़गार, मंहगाई, शिक्षा, स्वास्थ सब मुद्दों पर भाजपा फेल:- श्यामलाल पाल

By: Mohd Haroon
May 19, 2024
253

जौनपुर : केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि 10 साल जनता बेहाल रही अब जनता रोजगार, महंगाई, शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली एवं किसानों की बदहाली को देखते हुए और लोकतंत्र एवं संविधान बचाने के लिए आरक्षण को बचाने के लिए हर चरण में जनता सपा एवं इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर रही है।

आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करके देश की महान जनता इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है।इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 30 लाख रिक्त पदों को तुरंत सम्मान देने का काम पहले चरण में इंडिया गठबंधन की सरकार करेगी वीडियो समाज का अधिकार दिलाने के लिए जाति जनगणना करावेगी किसानों की आए दोगुनी करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करेगी।इस मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री लाल बहादुर यादव जिला महामंत्री आरिफ समीर प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, सुशील दुबे, ताज मोहम्मद आदि सहित इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?