द न्यू एपिक मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट लॉन्च।

By: Mohd Haroon
May 17, 2024
451

जौनपुर : कीर्ति कुंज ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. एरीना के शोरूम पर मारुति सुजुकी की एपिक न्यू स्विफ्ट लॉन्च की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. शिव कुमार जी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रियम वर्मा जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रियम वर्मा जी ने बताया कि न्यू एपिक स्विफ्ट एक आइकॉनिक ब्रांड है जिसे 29 लाख से अधिक ग्राहक उपयोग व पसंद कर रहे हैं, जो चलाने में बहोत ही शानदार है। जिसे न्यू जेनरेशन काफी पसंद कर रही है। इस अवसर पर कम्पनी के जीएम सेल्स अफजाल अहमद सिद्दीकी जी ने बताया कि न्यू स्विफ्ट 49 फीचर्स के साथ आ रही है जिसमे मुख्य न्यू फोर्थ जेनरेशन का जेड12ई का इंजन लगा हुआ है जिसकी वजह से कार का माइलेज 25.75 Kmpl हैं। यह कार बेस्ट फ्यूल एफिशिएंसी देती हैं। साथ ही कंपनी के मैनेजर श्री अनूप श्रीवास्तव जी ने बताया कि यह कार न्यू फीचर में सिग्नेचर रैप अराउंड डिजाइन, मस्कुलर और बोल्ड स्टेंस , कार की परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है। साथ ही साथ सभी वेरिएंट में 6 एयर बैग उपलब्ध हैं। कार ने 9 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इंफोटेंटमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है जो की लग्जरी सेगमेंट में आता है। लॉन्चिंग के दौरान क्वालिटी केयर मैनेजर अश्विनी सिंह जी ने बताया कि कार में डिफोगर(रीयर) सभी वेरिएंट में उपलब्ध है। लॉन्चिंग के दौरान सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर श्री दीपक पाण्डेय जी कार का डेमोस्ट्रेशन दिया और साथ ही सारे फीचर से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान मैनेजर श्री  यादवेंद्र सिंह टीम लीडर मनोज सिंह  मीसम अब्बास, कंपनी के सभी रिलेशनशिप मैनेजर , PDI इंचार्ज के साथ साथ सभी स्टाफ मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?