पत्रकार की पत्नी के निधन पर जताया दुख

By: Khabre Aaj Bhi
May 14, 2024
301

गाज़ीपुर : यूनाइटेड मीडिया के जिला सचिव और एबीटी न्यूज़ के पत्रकार हसीन अंसारी की पत्नी जुबी के आकस्मिक निधन से शोक की लहर दौड़ गई है। पत्रकार के संघर्ष के संगिनी के तौर पर साथ निभाने वाली पत्नी जुबी के लखनऊ में इलाज के दौरान अचानक मृत्यु पर पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। बताया गया कि वे 45 वर्ष की थी और वे कई वर्षो से अस्वस्थ थी। मगंलवार को लखनऊ से शव को उनके पैतृक मुहल्ला मुस्तफा बाद राजदेपुर ले जाया गया जहां स्थानीय शाह आलम बाबा के रौजे वाले कब्रिस्तान में शाम की मगरिब की नमाज के बाद सुपुर्दे खाक किया गया। यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यो ने हसीन अंसारी के आवास पर पहुंच कर दुःख में शरीक हुए। जिनमें उपेन्द्र यादव, तारिक चाचा, राजकुमार मौर्या, बेलाल अहमद, कमांडर, घनश्यम सिंह, आशीष कुमार गुप्ता, नीरज यादव, उमेश कुशवाहा, छोटू यादव, ऐजाज अहमद, गुड्डू यादव, दिनेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, प्रकाश विश्वकर्मा और डीडी सिंह समेत सभी पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जुबी को पत्रकार के संघर्षों का साथी बताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?