उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बाॅक्सिग चैंपियनशिप का आयोजन

By: Vivek kumar singh
May 06, 2024
145


सेवराई /गाजीपुर : द्वितीय उत्तर प्रदेश राज्य थाई बाॅक्सिग  चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 4 और 5 मई 2024 को सनबीम स्कूल वरूणा वाराणसी के प्रांगण में किया गया।

इस प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल दिलदारनगर के 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिन्होंने 8 गोल्ड 9 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल की प्राप्ति ।

गोल्ड मेडल लाने वालों में 

कक्षा चौथी के सत्यम वर्मा 

कक्षा पांचवी के अंशु कुमार सिंह, राज अग्रहरी, आरुषि सिंह 

कक्षा छठवीं कि श्रेया 

कक्षा सातवीं की माहिका जायसवाल

 आठवीं के अनुज कुमार गुप्ता 

नवमी के सचित यादव है। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार साह एवं निदेशक नवीन कुमार सिंह ने बच्चों को एवं उनके शिक्षक शशि भूषण सिंह को  बधाइयां दी और आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह बच्चे इस विद्यालय ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश का नाम आगे बहुत रोशन करेंगे।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?