स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया

By: Tanveer
May 02, 2024
17

गाजीपुर : लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चलाये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना निर्वाचन स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता  अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों/महाविद्यालयो के तहत जिला स्वीप को आर्डिनेटर के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला/संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नित्य कार्यक्रम, नाटक नुक्कड, चित्रकला एवं कलश, के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित लगातार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आदर्श इण्टर कालेज जोगा मुसाहिब, नेशनल इण्टर कालेज कासिमाबाद, राजकीय बालिका इण्टर कालेज सैदपुर, राजकीय बालिका हाईस्कूल बायेपुर सैदपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज गंगौली, इण्टर कालेज हार्ट मैनपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज गहमर,जगनारायण इण्टर कालेज बीरपुर, शहीद स्मारक इण्टर कालेज नन्दगंज, श्री गॉधी इण्टर कालेज ढोटारी, राजकीय हाई स्कूल रेवतीपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज मोहम्मदाबाद,नसरत खान मेमोरियल इण्टर कालेज महेंद, इण्टर कालेज सुहवल,आदर्श इण्टर कालेज सिधउत, श्री आदित्य लाल जनता योगेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूली, श्री शिवकुमार शास्त्री इण्टर कालेज जंगीपुर, के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया तथा मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलायी गयी। जिसमे लोगो को आगामी 01 जून, को पूरे जोर-सोर से मतदान करने के लिए जागरूक किया। सभी को चढ़ बढ कर मतदान करने तथा जनपद का प्रथम नम्बर पर वोट प्रतिशत लाने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/अध्यापक के साथ छात्र/छात्राये उपस्थित रहें। दिनांक 03.05.2024 को विधान सभा जंगीपुर में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित वाद-विवाद भाषण एवं संगोष्ठी, आदि का आयोजन सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न किया जायेगा तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा महिला मतदाता सम्मेलन का अयोजन एवं डोर-टू-डोर जाकर महिला मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु बी0एम0एम तथा डी0एम0एम की उपस्थिति में किया जायेगा। 



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?