To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : लोक सभा समान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज प्रथम प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पी0जी0कालेज गोराबाजार गाजीपुर में सम्पन्न हुआ। 33 कक्षो में प्रशिक्षण दो पालियों में सम्पन्न कराया गया, जिसमें प्रथम पाली का प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनरो द्वारा पूर्वान्ह 09 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक 1320 पीठासीन अधिकारी/ मतदान अधिकारी एवं द्वितीय पाली प्रशिक्षण 02 बजे से 05 बजे तक 1320 पीठासीन अधिकारी/ मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरो द्वारा पीठासीन अधिकारियों को ई0 वी0एम0 एवं वी0वी0पैड संचालन, मतदान से पूर्व, पार्टी रवानगी, मतदान के दिन तक के कार्याे, की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी का समस्त कक्षो में चल रहे प्रशिक्षण का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये।
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने कार्मिकों के मध्य बैठकर प्रशिक्षण की जानकारी भी ली एवं उनकी गुणवत्ता परखी। प्रशिक्षण के प्रथम पाली में 08 एवं द्वितीय पाली में 09 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। जिसपर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन वाधित करते हुए उनके विरूद्ध सुंसगत धाराओं के साथ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी कारण वश छूटे हुए कार्मिको का प्रशिक्षण 05 मई 2024 को प्रातः 09 बजे से पी जी कालेज गोराबाजार मे सम्पन्न कराया जायेगा जिसमे कार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त करेगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतांत्रिक निर्वाचन व्यवस्था में प्रत्येक नागरिक को अपने पसन्द का प्रत्याशी चुनने का अधिकार है एक छोटी सी त्रुटि निर्वाचन प्रक्रिया में खलल डाल सकती है। यह आवश्यक है कि प्रशिक्षण के दौरान बताए गये बिन्दूओं को ध्यान से सुने। उन्होने निर्देशित किया कि जो कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे है उनके खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। उन्होने कहा कि मतदान सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारी की महत्तपूर्ण भूमिका होती है। सम्पूर्ण निर्वाचन आपके विवेकपूर्ण निर्णय एवं कार्यशैली पर निर्भर करता है इसके लिए आप लोग प्रशिक्षण को अच्छे से आत्मसात करे। प्रशिक्षण के दौरान यदि किसी को किसी प्रकार की शंका है तो तत्काल प्रशिक्षण स्थल पर ही मास्टर ट्रेनर से समाधान कर ले। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, सहा0निर्वाचन अधिकारी (पं0), खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers