टक्कर इतनी जबरदस्त कि बाईक सवार कल्लू की मौत

By: Sivprkash Pandey
May 01, 2024
374

गाजीपुर : गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन हाइवे पर रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली पुल पर मोटरसाइकिल व डम्पर टक्कर मे कल्लू शिल्पकार (पत्थरकूट) उम्र 45 वर्ष का शिर कुचल जाने से तत्काल घटनास्थल पर मौत हो गयी। भीङ के चलते करीब आधा घंटा रास्ता जाम रहा। रामपुर माझां के थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने शव को कब्जे मे लेकर आवागमन चालू कराया। प्राप्त सूचना के अनुसार देवकली निवासी कल्लू शिल्पकार पुत्र भिखारी शिल्पकार अपनी बहन मालती को मोटरसाइकिल से लेकर सैदपुर दवा लेने जा रहा था। गाजीपुर की ओर से आ रही डम्पर ने पीछे से टक्कर मार दी जिसके चलते पर गिर गया और कल्लू के सिर को कुचलते हुए डम्पर सैदपुर की ओर फरार हो गया। करीब आधा घंटा रास्ता जाम रहा। रामपुर माझां के थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा आवागमन चालू कराया। कल्लू के मौत से पत्नी बुच्ची देवी तथा चार लड़के व दो लड़की का रो-रो कर बुरा हाल है। साथ में थानाध्यक्ष कृष्‍ण कुमार पाण्डेय, श्याम सिंह, संगीता सिंह, ग्राम प्रधान संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जनार्दन सिंह आदि लोग मौजूद थे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?