चुनाव कार्यालय का शुभ उद्घाटन

By: Sivprkash Pandey
Apr 28, 2024
208

जखनिया/गाजीपुर  : भाजपा लोकसभा चुनाव हेतु जखनिया विधानसभा 373 के चुनाव कार्यालय का शुभ उद्घाटन भाजपा प्रत्याशी श्री पारसनाथ राय के कर कमलो द्वारा फिता काटकर विधिवत पूजा अर्चना करके किया गया। उक्त अवसर पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने कहा यह चुनाव देशहित एवं राष्ट्रहित के निर्माण हेतु हो रहा है। आज वर्तमान समय में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का मान सम्मान सनातन का गौरव बढ़ाया है। सर्वधर्म समभाव के साथ सर्वे भवंतु सुखना सर्वे संतु निरामया के साथ काम किया है। हम सबके आराध्य प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के वचन को पूरा किया है। जिस प्रकार 2014 से पहले यह देश अंधकार की तरफ जा रहा था देश की जनता ने उस समय उचित निर्णय लेते हुए जब बागडोर नरेन्द्र मोदी के हाथों में दिया, उन्होंने लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए शोषित, दलित, गरीब, नौजवान, किसान के लिए दिन-रात काम किया और देश को सामरिक, आर्थिक दृष्टिकोण से भी मजबूत किया। आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है और पूरे देश मे विकास हो रहा है। उस विकास के कड़ी में कहीं ना कहीं 2019 में यहां का जन प्रतिनिधि अपराधी किस्म का चुन लिया गया जिसके कारण गाजीपुर का विकास अवरुद्ध हो गया। गाजीपुर के विकास को पुनः पूर्व के सांसद मनोज सिन्हा जी के राह पर आगे ले जाना है और गाजीपुर को खुशहाल बनाना है। इसके लिए आप सभी लोगों का सहयोग चाहिए और मैं आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास के साथ आपको भरोसा दिलाता हूं की अपना रग-रग एक-एक पल आपके लिए और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित कर दूंगा। सभा को सुभासपा के विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र राजभर ने संबोधित करते हुए कहा हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाएंगे की सुभासपा का सहित जितने भी सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं वह कंधे से कंधे मिलाकर इस चुनाव को जिताने में अपना अहम योगदान देंगे हमारे समाज सहित पूरे समाज को अगर कहीं सम्मान मिल सकता है तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मिल सकता है। मोदी और योगी सरकार ने जिस प्रकार से देश और प्रदेश में कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है और आने वाले दिनों में जब अपना प्रत्याशी जीतकर गाजीपुर का लोकसभा से सदन में जाएगा तो गाजीपुर के विकास का पहिया तेजी से आगे दौड़ेगा यही निवेदन करने में आया हूं और अपील करता हूं अपने समाज के लोगों से और आप लोगो से शत प्रतिशत मतदान करें और लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय को जीताकर यहाँ से दिल्ली भेजे। सभा में लालगंज लोकसभा प्रभारी मुराहु राजभर, गाजीपुर लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय, लोकसभा प्रभारी आर पी कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष यादव, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, जिलाउपाध्यक्ष विपिन सिंह, सरोज मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब कुशवाहा, शिवपूजन चौहान, अनिल पांडेय सहित प्रमुख नेताओं ने अपनी बात रखी। बैठक में प्रमुख रूप से विधानसभा प्रभारी सुनील श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, मनोज यादव, हंसराज राजभर, मोनू तिवारी, उपेंद्र सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, राकेश सिंह, खरगू चौहान, सुशील सिंह, उमाशंकर यादव, प्रशांत, लालजी गोड़, मुन्ना राजभर, अनीता चौहान सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश राम ने किया।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?