एमएलसी ने 25 पीड़ित परिवारों को 50 लाख से अधिक का तोहफा

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 20, 2024
305

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने अपने जन्मदिन पर दिया गाजीपुर के 25 पीड़ित परिवारों को 50 लाख से अधिक का तोहफा , ज्ञात हो की आज एमएलसी विशाल सिंह चंचल का जन्म दिवस है इस अवसर पर उन्होंने मुख्य सचिव गृह से बात करके सभी पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कहा था जिससे सभी का समय पर इलाज हो सके, पीड़ि़त लाभार्थियों में सुजानपुर के गजेंद्र को 75000 ,टोकवा ज़मानियां की बसंती देवी को 190000 ,पटखौलिया सैदपुर की माला पाठक को 175000 ,सैयदवाडा के अमर मातिम को 225000 ,सोदरा मरदह के अदालत पासवान को 250000 ,पटकनीय की बेबी सिंह को 100000 ,नामजद करमइता की उषा को 115000 ,मुडवल की शोभा को 190000 , नंदगंज की हीरावती को 5 लाख, उकराव  के संतोष कुशवाहा को 75000 ,लहुरापुर भोजपुर के प्रदीप कुमार गौतम को 500000 ,इलाहाबाद के गौरव को 250000 ,कलौता के उपेंद्र मौर्य को 90000 ,पटखौलिया की जानकी को 135000 ,नैसारा की मानसी यादव को 425000 ,जानूपुर भंवरी की उषा को 150000 ,हरिजन बस्ती दिलदारनगर के कमलेश प्रजापति को 250000 ,पटखौलिया सदर के अश्वनी कुमार को 15000 ,बहुरा गौरा के संदीप नाविक को 100000 ,और भी अनेकों परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है,,,,सभी ने एमएलसी विशाल सिंह चंचल के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की है,और ढेर सारा आशीर्वाद दिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?