To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जखनिया/गाजीपुर : आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने अपने सेक्टर जखनिया के लाभार्थियों के साथ बैठकर उनसे संवाद किया और प्रधानमंत्री मोदी सरकार द्वारा मिल रही विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की और जिनको योजनाएं नहीं मिल पा रही हैं या कोई भी तकनीकी समस्या है उसके समाधान को लेकर चौपाल में सभी को आश्वस्त किया की आने वाले समय मे सबको लाभ मिलेगा। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमुख वर्मा ने कहा 2024 के चुनाव की समर बेला अब आ गई है। विगत 10 वर्षों में मोदी सरकार ने इतना काम किया है कि वह आजादी के बाद विभिन्न सरकारों ने 65 वर्षों में नहीं किया था। वर्मा ने कहा मोदी सरकार ने नौजवान किसान, शोषित, दलित, वंचित, गरीब, माताएं, बहनों का विशेष रूप से ख्याल रखा और उनके जीवन में खुशहाली आए, जीवन यापन अच्छे से हो सके, हर बेघर को घर मिल सके, सारे प्रयास मोदी जी ने किया है। वर्मा ने कहा भारत आज विश्व की सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ती हुई ताकत बन रहा है, मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रमोद वर्मा ने कहा विगत 10 वर्षों में गाजीपुर में जब 5 वर्ष मनोज सिन्हा सांसद रहे तो इस जनपद का अकल्पनीय विकास हुआ। अनेकों योजनाएं गाजीपुर में आई, चहुओर खुशहाली छाई थी, पर 2019 में एक चूक के कारण विगत 5 वर्षों से गाजीपुर जनपद का विकास ठप हो गया। वर्मा ने कहा 2024 के इस चुनाव में आप सबसे अपील है कि अब ना हो कोई भूल, ना हो कोई चूक, अपना प्रत्याशी कमल का फूल। यहां से भाजपा के सांसद को जीताकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करें और अपने गाजीपुर जनपद के हर गांव में भी विकास की गति तेजी से हो सके यही आप लोगों से अपील करने आया हूं। इसके साथ-साथ मोदी जी के गारंटी पर आपको विश्वास दिलाने आया हूं कि अब तक जिन-जिन को भी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, निश्चित रूप से उनको जब मोदी की सरकार पुनः बन जाएगी तो लाभ अवश्य मिलेगा यह मोदी की गारंटी है। उक्त अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, उपाध्यक्ष शिव शंकर चौहान, रामाश्रय पांडेय, संतोष कुशवाहा, दीनदयाल, राजेश कुमार, संजय मिस्त्री, गुड्डू, राहुल पटेल, तेतरा देवी, सुनीता देवी, नंदनी चौहान, पूनम राम सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers