सेंट लॉरेंस स्कूल में अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ!

By: Mohd Haroon
Mar 03, 2024
347

जौनपुर :  रासमंङल मानिक चौक स्थित सेंट लॉरेंस स्कूल में बच्चों के लिए अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ! स्कूल मैनेजर एहसान खान (फर्रुख) ने बताया कि बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था! जिसमें बहुत सारे बच्चों ने प्रतिभा किया! इस मौके पर सेंट जोसेफ स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर नोमान खान चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित रहे! कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों सहित उनके गार्जियन और शहर के सम्मानित नागरिक शामिल हुए मुख्य रूप से अनिल अस्थाना, अबूजर शेख, शाहिद कमाल, खुर्रम खान, हम्माद खान, बिलाल खान, बख्तियार आलम सहीत तमाम लोग उपस्थित रहे! कार्यक्रम के सफल होने पर स्कूल की प्रिंसिपल चांदनी सिन्हा ने आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?