To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने कल रात प्रयागराज से देवरिया जाने वाली रोडवेज बस और ट्रैक्टर की ज़बरदस्त भिड़ंत में 6 मृतकों और घायल के परिजनों से मिलकर अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है।
राकेश मौर्या ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी मृतकों और घायलों के परिजनों के साथ खड़ी है।इस वीभत्स घटना के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को अवगत कराते हुए हर संभव मदद करेंगे।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि मैं प्रशासन से मृतकों में
1) गोविंद बिंद पुत्र रामचंद्र बिंद उम्र 30 वर्ष ग्राम- चकमंशायती, अलिशाहपुर
2) राजेश कुमार सरोज पुत्र तेजूराम सरोज उम्र 45 वर्ष ग्राम- अलिशाहपुर
3) नीरज कुमार सरोज पुत्र फुन्नीलाल सरोज उम्र 28 वर्ष ग्राम अलिशाहपुर
4) चाई बनवाशी पुत्र भजन बनवाशी,उम्र 21 वर्ष,ग्राम- अलिशाहपुर
5) संग्राम विश्वकर्मा पुत्र राजेश विश्वकर्मा,उम्र 25 वर्ष,ग्राम- अलिशाहपुर
6) अतुल सरोज पुत्र रमाशंकर सरोज,उम्र 32 वर्ष,ग्राम- वीरपालपुर फतेगंज, प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 10 10 लाख की आर्थिक मदद तथा घायल
1) पंकज सरोज पुत्र राम उजागिर सरोज,उम्र 30 वर्ष,ग्राम- अलिशाहपुर
2) मंगला प्रजापति पुत्र बिंदे प्रजापति,उम्र 32 वर्ष,ग्राम- अलिशाहपुर
को बेहतर उपचार एवं उचित आर्थिक मदद की मांग करता हूं।इस पूरी दुर्घटना में ज़िला अध्यक्ष राकेश मौर्या, पूर्व ज़िला पंचायत के अध्यक्ष राजबहादुर यादव, राजेंद्र यादव सहित पार्टीजनों ने ज़िला अस्पताल, संबंधित थाना और पोस्ट मार्टम हाउस से क्रियाक्रम तक परिजनों के साथ खड़े रहे।उक्त आशय की सूचना आरिफ हबीब ने दी है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers