चेतक प्रतियोगिता में बक्सर बिहार अजय सिंह का घोड़ा रहा प्रथम

By: Nooman Babar
Feb 21, 2024
606


सेवराई /गाजीपुर : बारा पूर्वी खेल मैदान पर स्वर्गीय बदरुद्दीन खां की याद में मंगलवार को चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न जनपदों सहित बिहार प्रांत के घोड़ों ने हिस्सा लिया। फाइनल राउंड में बक्सर बिहार के अजय सिंह के घोड़ें ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।

चेतक प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसपा नेता परवेज खां और पूर्व प्रधान बारा शकील खां ने घुड़सवारों को झंडी दिखाकर किया। सेमीफाइनल चार जबकि फाइनल पांच चक्र का रहा। प्रत्येक चक्र में से दो - दो घोड़ों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया। बारा में पहली बार चेतक प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की भीड़ मौजूद रही।

फाइनल राउंड में बक्सर बिहार के अजय सिंह के घोड़े ने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। मोतिहारी बिहार के सैयद फरहान का घोड़ा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा। विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी के साथ आकर्षक उपहार भी दिए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परवेज खां ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन से अपनेपन का अहसास होता है।

साथ ही अपनी संस्कृति और सभ्यता को करीब से जानने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के आयोजक दिलशाद खां उर्फ कल्लू ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अबसार आलम, हाजी असलम खां भोलू, शाहनवाज खां, मकबूल खां, हाजी रियाज खां, एजाज खां मास्टर, सुधीर सिंह, संतोष भारती, अशरफगनी, शाहिद खां, गुफरान खां, बाबर खां आदि मौजूद रहे।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?