बारिश क्या हुई जखनिया की हालत बद से बद्तर खस्ता हाल सड़कों पर चलना दूभर।

By: Sivprkash Pandey
Feb 15, 2024
77

जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन की उदासीन मानसिकता की वजह से हालत खस्ताहाल।

गाजीपुर/जखनियां : तहसील बाजार के उत्तर दक्षिण पश्चिम पूरब चलना मुश्किल हो रहा है। सड़क टूट गई है पानी लगा है कीचड़ लगा है। ऐसी दुर्दशा गाजीपुर जिले के किसी तहसील के आसपास नहीं देखी जा रही है। जखनिया मनिहारी सड़क का स्टीमेट लखनऊ पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव के यहां अंतिम छोर पर पड़ा हुआ है। हालात यह है कि जनप्रतिनिधि जिस तरह से ध्यान देना चाहिए नहीं दे पा रहे हैं। वही सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कहा कि अब  हम लोगों पर ल।ठी डंडे की परवाह किए बिना हम लोग इस सड़क के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उक्त सड़क के लिए मैं अपने जिले के एमएलसी श्री चंचल सिंह जी से भी कई बार कह चुका हूं ।आरएसएस के कानपुर प्रचारक श्री श्री राम सिंह से भी कई बार कह चुका हूं और भी कई लोगों से विभागीय ?अधिकारियों से भी पत्र के माध्यम से एवं टेलीफोन के माध्यम से अपनी बातों को अवगत करा चुका हूं पर केवल हम लोगों को कोरा आश्वासन मिलता रहा  है। बस यही कहा जाता है कि हो जाएगा हम लोग लगे हैं। देवनारायण सिंह ने कहा कि अगर  शासन प्रशासन  इस पर ध्यान दें उक्त सड़क के लिए लोगों में इतना आक्रोश है कि चुनाव बहिष्कार भी हो सकता है जनता जल चुकी है। सर्वदलीय तहसील विकास एवं जन कल्याण संघर्ष समिति जखनिया गाजीपुर एवं समस्त पदाधिकारी गण सदस्य गण मौजूद थे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?