सकुशल संपन्न हुए हजरत शेखू शाह मज्जूब रहमतुल्लाह अलैह का 544 वा उर्स मुबारक

By: Mohd Haroon
Feb 12, 2024
384

जौनपुर :1 शाबान 1445 हिजरी 12 फरवरी को शहर के ऐतिहासिक शाही पुल स्थित शेर की मस्जिद में उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया गया ,इस मौके पर उर्स कमेटी के अध्यक्ष इमाम कारी जिया ने बताया कि जब शाही पुल की बुनियाद रखी जा रही थी तो उस जमाने में हजरत ने दुआ पढ़ पढ़ कर बुनियाद के पत्थरों को रखा था जिसकी बदौलत आज भी यह 500 सालों से शहर के मध्य में खड़ा है,आज हजरत का 544 वा उर्स मुबारक था यह उर्स इस्लामी हिजरी के अनुसार शाबान की पहली तारीख को मनाया जाता है, इस मौके पर नात व कव्वाली के माध्यम से एक अलग शमा बांधी गई दूर दूर से आए हुए जायरीनों (आस्थावान) ने हजरत के मजार पर पहुंचकर आस्था के अनुसार अपनी अपनी मुरादे मांगी ,इस मौके पर शहर व मुल्क में शांति व अमन की दुआ मांगी गई।मुख्य रूप से असलम अंसारी गुन्नू, अरशद आलम,रियाजुल हक़,तौफीक अफजाल खान,इस्लाम खान,जावेद अजीम,सल्लू,खालिक,कलीम आदि लोग मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?