भीम राव अम्बेडकर स्मृति टी ट्वेंटी इंटर स्टेट क्रिकेट के फाइनल में हारी पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली टीम

By: Shakir Ansari
Feb 08, 2024
27


चंदौली : गुजरात के नवसारी सूरत में आयोजित डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर स्मृति टी ट्वेंटी कैश मनी क्रिकेट में आज चंदौली की टीम मेजबान नवसारी सूरत से आठ विकेट से से हार गए इसके पहले हुए सेमी फाइनल मुकाबले में चंदौली की युवा टीम ने नागपुर को 40 रन से हरा के फाइनल में प्रवेश किया था जिसमे बल्लेबाजी में प्रियांशु पांडे ने शानदार प्रदर्शन किया वही गेंदबाजी में धनेश जायसवाल ने घातक गेंदबाजी की  लक्ष्य पांडेय ने भी शानदार बॉलिंग की ,फाइनल मुकाबला नवसारी नगर पालिका स्टेडियम सूरत के मैदान पे हुआ जिसमे चंदौली की टीम ने 20 ओवर में 141 रन बनाए जिसमे प्रतीक ने नाबाद 48 रन धनेश जायसवाल ने 14 रन और प्रियांशु पांडे ने तेज़ 27 रन बनाए जवाब में नवसारी सूरत गुजरात में 13 ओवर में ही तेजी से 142 रन दो विकेट पे बना के मुकाबला जीत  लिया  जिसमे अम्मार पठान ने नाबाद 81 रन की विस्फोटक पारी खेली टीम के कोच शौजब हुसैन थे जबकि मैनेजर दीपक यादव थे गुजरात क्रिकेट काउंसिल के सचिव मोहमद अकरम खान ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत और थैंक्स कहा ये सूचना मीडिया प्रभारी मुकेश पटेल ने दी।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?