अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने की जरूरत

By: Sivprkash Pandey
Feb 06, 2024
125


गाजीपुर : सादात हुरमुजपुर में समाजवादी पार्टी के निर्देश के क्रम में  विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव राजू के ग्राम सभा हुरमुजपुर में समाजवादी पीडीए पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार की जनविरोधी कार्यक्रमों, बेरोजगारी, जातिगत जनगणना और पीडीए के हितों पर विस्तार से चर्चा हुई। 


इसके साथ ही साथ लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र एवम् संविधान बचाने के लिए गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यक साथियों को बराबरी का हक व अधिकार के साथ साथ रोजगार दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी को भरी मतों से जीत दिलाने का संकल्प सभी साथियों एवम् महिलाओं के द्वारा लिया गया। 

इस दौरान सपा  विधानसभा सभा जखनिया पूर्व ब्लाक प्रमुख गरीब राम ने  कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देश के इकलौते नेता हैं, जो समाज के उपेक्षित वर्गों, गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं। जबकि सत्ताधारी भाजपा संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है। बीजेपी देश को गुलामी की ओर ले जाना चाहती है।

इस कार्यक्रम में उपस्थित अवधेश यादव राजू रामकिशून सोनकर रामकेश यादव सेक्टर प्रभारी शंभू नेता मारकंडेय सिंह यादव ब्लॉक प्रमुख गरीब राम सुमित प्रधान अकबरपुर मनोज कुमार यादव हरिनारायण चौहान हुरमुजपुर उपेंद्र कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष सादात जितेंद्र यादव साहब यादव गुड्डू गोंड प्रधान उपस्थित रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?