आम आदमी पार्टी का जिला कार्यकारिणी आवश्यक बैठक संपन्न हुआ,आगमी लोकसभा चुनाव पर हुआ चर्चा

By: Mohd Haroon
Feb 04, 2024
191

जौनपुर : दिनांक 4 फरवरी दिन रविवार को आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मुन्ना) की अध्यक्षता में पार्टी के जिला कार्यालय पर संपन्न हुआ।

बैठक में प्रमुख रूप से शामिल हुए जिला सचिव शैलेंद्र  यादव, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी नारायण चौरसिया, सदस्य केपी गुप्ता, सदस्य श्यामलाल पटेल एवं विशाल यादव, सूर्यनाथ इत्यादि लोग उपस्थित हुए।

जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने जिले के समस्त कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव हम सभी भारतवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने दायित्व को ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक पूरा करेंगे जिससे पार्टी की नीतियों को जन—जन तक पहुंचाने एवं जनाधार बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त हो सके। आने वाले समय में भारत को नंबर वन बनाना है इसके लिए हम सभी को मिलकर आम आदमी पार्टी को जिताना होगा।उक्त बैठक कि जानकारी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?