To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : प्रधानी चुनाव के पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने सपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा-बुझाकर चक्काजाम समाप्त कराया। समाचार लिखे जाने तक तहरीर लिखे जाने की कार्यवाही चल रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरधारी यादव निवासी अतरसुआं थाना नंदगंज जो गाजीपुर से अपने घर जा रहे थे तभी सहेड़ी से आगे रेवसड़ा मोड़ के पास घात लगाये अपराधियों ने उनपर ताबडतोड़ गोली मार दी। गंभीर रुप से घायल अमरधारी यादव को आसपास के लोगों ने सरकारी अस्पताल ले गये जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की खबर लगते ही एसपी ओमवीर सिंह, एसपी सिटी, नंदगंज सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को समझाया बुझाया तब जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली है कि प्रधानी के चुनाव की पुरानी रंजिश को लोकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। तहरीर लिखे जाने की कार्यवाही चल रही है। तहरीर के अनुसार पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी। घटना की सूचना लगते ही विधायक जैकिशन साहू मौके पर पहुंच गये और उन्होनें पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers