भव्य मूर्ति अनावरण व कंबल वितरण समारोह

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 28, 2024
221

जौनपुर :  रामपुर ग्रामसभा देहुआ भरथी पुर 26 जनवरी 2024 को भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल प्रथमगृह मंत्री प्रथम उप प्रधानमंत्री रियासत मंत्री सूचना एवं प्रसारण मंत्री मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम माननीय विधायक मड़ियाहूँ डॉ0 आर0 के 0 पटेल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ एवं कंबल वितरण किया गया मुख्य सहयोगी श्री महानंद पटेल समाज सेवी आयोजक श्रीअमृतलाल पटेल मैंना एवं ग्रामवासी इस अवसर पर  ग्रामप्रधान व श्री आर सी पटेल सरदार सेना श्री सुनील पटेल अध्यापक श्री पप्पू पटेल श्री विजय पटेल डॉ o रमाशंकर पटेल डा० चन्द्रेश पटेल .आई टी सेल जिलाध्यक्ष अद एस श्री सुनील कुमार पटेल  समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे संचालन हमारे द्वारा प्रधानाचार्य देवानंद पटेल वास्तविक के द्वारा किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?