26 जनवरी पर राजधानी में आयोजित झांकी में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रघुबरगंज को किया गया प्रदर्शित

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 27, 2024
249

गाजीपुर  : 26 जनवरी को पूरे देश में 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसको लेकर हर भारतीय में एक अलग तरह का उल्लास देखने को मिला। लेकिन यह गणतंत्र दिवस गाजीपुर के स्वास्थ्य विभाग में एक अलग खुशी उस वक्त लेकर आया। जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जिसे अब आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र रघुवर गंज के नाम से भी जाना जाता है। इसका प्रदर्शन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राजधानी लखनऊ में निकाले गए गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल हुआ। जैसे ही इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को हुई तो सभी ने इस खुशी के मौके को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दीपक पाल ने इस अवसर पर केंद्र को इस स्थान तक पहुंचाने में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दिया।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभु नाथ ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रघुवरगंज को इस मुकाम तक पहुंचने में काफी मेहनत करनी पड़ी। जिसके परिणाम के रूप में यह रिजल्ट निकल कर आया की 87% प्रकार रघुवरगंज जहां प्रथम स्थान पर रहा। वही 79% पाकर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कल्याणपुर शंकरगढ़ प्रयागराज दूसरे स्थान, तीसरे स्थान पर प्रयागराज का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भदरी रहा और चौथे स्थान पर 74% अंक पाकर गोंडा का सेंटर रहा। उन्होंने बताया की इस उपलब्धि में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार एवं जनपद क्वालिटी टिम अनिल कुमार की भुमिका अहम रही।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि कायाकल्प की तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग में क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम चलाया जाता है। जिसको लेकर पिछले दिनों नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की टीम गाजीपुर जनपद के भ्रमण पर आई थी। इन लोगों ने भारत सरकार के द्वारा दिए गए मानक पर इस केंद्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण के उपरांत अपर सचिव मिशन निदेशक भारत सरकार एलएस चौहान का पत्र विभाग को प्राप्त हुआ। जिसमें रघुवरगंज को 87%अंक देकर प्रथम स्थान दिया गया।  साथ ही साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी में निकलने वाली झांकी में इस केंद्र का प्रदर्शन भी किया गया। जो हम सभी के लिए गर्व की बात है की उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में से गाजीपुर जनपद का नाम राज्य के झांकी में प्रदर्शित हुआ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?