109 छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किया गया

By: Sivprkash Pandey
Jan 25, 2024
63

गाजीपुर /सादात : केएसवी इंस्टीट्यूट आफ़ इंजिनियरिंग एण्ड टॉक्नॉलजी बी एड के 109 छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किया गया सरकार द्वारा छात्रों को डिजिटल युग से जोड़ने वाली सबसे प्रभावशाली तरीक़ा स्मार्ट फ़ोन देकर किया जा रहा है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजेंदर राय भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष ने किया उन्होंने डिजिटल होने के फायदे और छात्र हित में पढ़ाई का लाभ बताया  उन्होंने छात्रों हित में अनेकों बातें कही, कृष्ण सुदामा ग्रुप  ऑफ इंस्टीट्यूशन के  चेयरमैन  डॉ विजय यादव जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने देश को डिजिटल करने के संकल्प को पूरा कर पूरे देश में डिजिटल क्रान्ति ला दी है, कार्यक्रम का संचालन डॉ राम अवध यादव प्रसाशनिक अधिकारी कृष्ण सुदामा ग्रुप ने किया और साथ ई0 दिलीप राठौर,प्रदीप तिवारी सुभम यादव , शिवकुमार दीपक आदि लोग मौजूद रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?