जनपद स्तरीय खेल प्रतियोंगिता का आयोजन किया

By: Tanveer
Jan 24, 2024
121

गाजीपुर : ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस- 2024’’ के उपलक्ष्य में आज दिनांक 24.01.2024 को जनपद स्तरीय बालिकाओं की खो-खों प्रतियोगिता एवं जूनियर बालकों की वॉलीबाल प्रतियोंगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का उद्घाटन के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सोनकर, जिला युवा कल्याण अधिकारी गाजीपुर के कर कमलों द्वारा किया गया एवं खिलाड़ियों के पुरस्कार वितरण मो0 अकरम महमुद, उपक्रीड़ाधिकारी वाराणसी/प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी गाजीपुर एवं पूर्व क्रीड़ाधिकारी सर्वदेव सिंह यादव द्वारा किया गया खो-खो प्रतियोगिता में 04 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया, जिसका फाईनल मैच नेहरू स्टेडियम बनाम बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें नेहरू स्टेडियम गाजीपुर 03-05 से विजयी रही। इसी क्रम में वॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल 04 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसका फाईनल मैच मैनपुर बनाम डिलिया क्लब गाजीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें डिलिया क्लब गाजीपुर 25-20, 25-23 से विजयी रही इस अवसर पर राधेश्याम सिंह यादव, विानोद जायसवाल, बृजेश कुमार, रोशन लाल यादव, योगेन्द्र सिंह, संगीता यादव, उपस्थित रहें। 


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?