तीन घंटे में ही पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

By: Izhar
Sep 04, 2018
357

मुंबई : चेंबूर के आर सी मार्ग पर हुई हत्या की गुत्थी को आरसीएफ पुलिस ने महज तीन घंटों में सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने वाशीनाका स्थित खड़ी मशीन परिसर के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से दो नाबालिग हैं। 2 सितंबर की शाम हुए इस घटना में अदालन ने तीनों आरोपियों को 10 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरसी मार्ग पर स्थित अजीज बाग बेस्ट बस स्टैंड के समीप चायनीज स्टॉल के पास दो पहिया वाहन खड़ा करने के दौरान कुछ युवकों में कहा सुनी हो गई। पुलिस के अनुसार मारने वालों में विशाल जलके (23), ऋतिक राय (17) और हर्ष उर्फ टिल्लु यादव (17) ने कृष्णा आयोध्या गुप्ता (22) को इतना मारा की घटना स्थाल पर ही उसकी मौत हो गई।

हालांकि मारपीट के दौरान राहगीरों ने छुड़ाने की कोशिश की लेकिन उपरोक्त युवकों ने किसी की नहीं सुनी और गुप्ता को मौत के घाट उतार कर फरार हो गए। बता दें कि यह वाक्या आरसीएफ पुलिस स्टेशन से करीब 50 मीटर की दूरी का है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस हत्या की जानकारी मिलते ही जोन 6 के डीसीपी शाहाजी उमप, आरसीएफ ट्रांबे डिवीज़न के एसीपी बजरंग बंसोडे और सीनियर पीआई श्रीकांत देसाई भी जांच में जुट गए।  डीसीपी शाहाजी उमप के मार्गदर्शन में आरसीएफ पुलिस की टीम ने महज तीन घंटों में आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी आरोपी वाशीनाका परिसर के ही रहने वाले हैं। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 302, 504 (34) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की छानबीन पीआई सुनिल रसाल और पीएसआई दीपक चव्हाण कर रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग हैं। इन्हें अदालत ने 10 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?