चार हत्यारोपियों को पुलिस ने दबोचा,एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

By: Sivprkash Pandey
Jan 23, 2024
385

गाजीपुर‌ : स्वाट व सर्विलांस तथा थाना नंन्दगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या के वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

उल्लेखनीय है कि पुरानी रंजिश को लेकर नन्दगंज थाना क्षेत्र के गत 18 जनवरी को रामविलास कन्नौजिया नामक किसान को सुबह मारपीट कर, रेवसा हाईवे के पास, उस समय हत्या कर दी गयी थी,जब वह मोटर साइकिल पर सब्जी लेकर बेचने के लिए मण्डी जा रहा था।

अज्ञात हमलावरों द्वारा की गयी यह हत्या पुलिस के लिए चुनौती थी। पुलिस टीमें इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने में जूटी हुई थी। अभियुक्तों की खोज में लगी संयुक्त पुलिस टीम  मंगलवार को बन्तरा पुल हाईवे के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

उसी दौरान मुखबीर ने सूचना दी कि दो मोटर साईकिल से कुल पांच अभियुक्त चीनी मील मन्दिर के पास इकठ्ठा हैं। पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुबह समय करीब सात बजे वहां जा धमकी। पुलिस देखते ही पाँचों व्यक्ति भागने का प्रयास किये परन्तु पुलिस बल ने मौके से चार व्यक्तियों को घेर-घारकर पकड़ लिया। एक व्यक्ति कोहरा व झाड का फायदा उठाकर  भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्तों में

सतीश उर्फ कल्लू कन्नौजिया पुत्र सुन्दर कन्नौजिया निवासी ग्राम रेवसा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, अखिलेश विश्वकर्मा पुत्र चंद्रिका विश्वकर्मा निवासी ग्राम कान्धरपुर थाना नोनहरा गाजीपुर, गोलू यादव उर्फ रमन यादव पुत्र स्व. दयानन्द यादव निवासी ग्राम अतरसुआ थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर व दीपक यादव पुत्र बीरजू यादव निवासी ग्राम अन्धऊ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर शामिल रहे। फरार अभियुक्त यशवन्त उर्फ प्रदुम्मन यादव पुत्र संजय यादव निवासी मठिया चाँडीपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर रहा।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक रक्त रंजित चारपाई की बाँस की पाटी, एक बास की लाठी, छह मोबाईल फोन व दो मोटर साईकिल पैशन प्रो नम्बर यूपी 61 एडी 0839 व हिरो एचएफ डिलक्स नम्बर यूपी 61 के 6987 तथा एक देशी तमंचा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस में विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह थानाध्यक्ष नंन्दगंज मय टीम जनपद गाजीपुर, उपनिरीक्षक रामआश्रय राय प्रभारी स्वाट व सर्विलांस मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?