धानापुर को हराकर कुर्रा फाइनल में

By: Nooman Babar
Jan 16, 2024
371

फुटबाल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल

सेवराई /गाजीपुर : बारा फुटबाल क्लब के तत्वावधान में पूर्वी खेल मैदान में चल रहे फुटबाल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में सोमवार को कुर्रा की टीम ने धानापुर की टीम को 4 - 0 से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।

पहले हॉफ में कुर्रा के खिलाड़ियों ने तीन गोल किया। सत्ताइस नंबर की जर्सी में खेल रहे कुर्रा के आजम ने टीम के लिए पहला गोल किया। पहले हॉफ बीसवें मिनट में कुर्रा के जर्सी नंबर 97 के खिलाड़ी इब्राहीम ने टीम के लिए दूसरा गोल किया। पहले हॉफ के अंतिम क्षणों में कुर्रा के आजम ने तीसरा गोल कर दिया। दूसरे हॉफ में कुर्रा के इब्राहीम ने चौथा गोल किया। धानापुर के खिलाड़ियों ने लगातार गोल करने का प्रयास किया, लेकिन मैच की समाप्ति तक नाकाम रहे। इस प्रकार कुर्रा ने धानापुर को 4 - 0 से शिकस्त देकर प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। इसके पूर्व मैच के मुख्य अतिथि कुणाल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। मैच के निर्णायक की भूमिका कमलेश कुमार, जितेंद्र कुमार व दिनेश कुमार ने निभाई। कमेंटेटर बिलाल खां शेरू व सागर बारवी रहे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अबसार आलम, बाबर खां, शफकत खां, फैसू, मोनू, विक्की राइन, सलाहुद्दीन खां, तौसीफ, एहतशाम खां आदि उपस्थित रहे।


Nooman Babar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?