जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को किया जागरूक

By: Izhar
Jan 14, 2024
45

गाजीपुर : मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्य मंत्री जी के आवाह्न पर देश प्रदेश में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम संचालित किया गया है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज  14 जनवरी 2024 को जनपद में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विशेष सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया।  जिसमे जिले भर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया एवं साफ-सफाई की। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शास्त्री नगर चौराहा, सिकन्दरपुर, कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता अभियान में स्वयं झाड़ू एवं फावडे के साथ उपस्थित होकर  साफ-सफाई करते हुए लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं अपील  किया। 

स्वच्छता अभियान में  गोराबाजार हनुमान मन्दिर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, लंका बस स्टैण्ड से लंका गेट नं0-04 तक डिप्टी कलेक्टर चन्द्रशेखर यादव, ने उपस्थित होकर साफ- सफाई की। इसके अतिरिक्त समस्त शासकीय कार्यालयो, तहसीलो, विकास खण्डो, मे सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ-सफाई की गयी।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?