प्रॉपर्टी के लिए पुत्र ने किया पिता का क़त्ल,पुलिस ने किया ख़ुलासा

By: Riyazul
Sep 02, 2018
353

रियाजुल हक 
उत्तर प्रदेश: जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र के सखोई जंगल में हुई एक व्यक्ति की हत्याकाण्ड का राजफास कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी विवेचना में हत्या का जो कारण सामने आया है वह वह खून के रिस्ते को तार तार कर दिया। पुलिस के अनुसार हत्या कोई और नही मृतक के सगे पुत्र ने अपने मित्र के साथ मिलकर किया था। 
मालूम हो कि बीते आठ अगस्त की सूबह जफराबाद थाना क्षेत्र के सफोई के जंगल खून से लथपथ एक शव पाया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद शव को शिनाख्त करायी तो मृतक की पहचान लालचंद्र यादव निवासी बड़ौना थाना सरपतहां की रूप मे हुई। उसके बाद पुलिस तफ्तीश कर ही रही थी आज सूबह मुखवीर की सूचना पर मृतक के बड़े पुत्र प्रदीप यादव को जोगावीर मंदिर के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उसके निशानदेही पर घटना चाकू, मोटर साईकिल और मोबाईल फोन बरामद कर लिया गया। पुछताछ में प्रदीप ने बताया कि मैं सऊदी अरब में काम करता था। वहां से मैने अपनी मां के खाते डेढ़ करोड़ रूपये भेजा था। मां ने उस पैसे से जमीन खरीद ली और बाकी बचे पैसे को अपने नाम फिक्स कर दिया। जब मैं लौटकर घर आकर शादी करने के बाद मां से अपने पैसे वापस मांगी तो एक पैसा नही उल्टे अपने पुश्तैनी जमीन से भी बेदखल करने की धमकी देने लगे। बस इसी बात से नाराज होकर प्रदीप ने अपने मित्र संदीप मौर्या निवासी जलालुद्दीनपुर थाना जलालपुर के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या करने की साजिश रच डाली। योजना के अनुसार सात अगस्त को अपने पिता को मित्र के घर ले गया तथा आठ अगस्त को संदीप के साथ मिलकर भोर में बेलाव घाट पुल के पास सखोई जंगल में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दिया।  


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?