जन्माष्टमी 2018: इस बार दो दिन अष्टमी, उत्तम संयोग आज

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 02, 2018
310

मुंबई: इस बार दो दिन अष्टमी तिथि दो दिन है, ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व दो दिन मनाया जा रहा है। आज यानी रविवार 2 सितंबर को शाम 8:47 बजे अष्टमी तिथि शुरू हो रही है। यह अष्टमी तिथि तीन सितंबर को शाम 5.20 बजे तक रहेगी। जबकि रोहिणी नक्षत्र जिसमें भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था वह 2 सितंबर को रात 8:48 बजे से शुरू होगी और अगले दिन तीन सितंबर को रात 8:04 बजे तक रहेगी। इस प्रकार इस बार दो दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है।

श्रीकृष्ण जन्म का उत्तम संयोग आज
चूंकि भगवान कृष्ण का जन्म रोहणी नक्षत्र में रात 12 बजे हुआ था इस प्रकार से देखा जाए तो रात 12:00 बजे अष्टमी और रोहणी नक्षत्र आज यानी 2 सितंबर को है। माना जा रहा है कि कई वर्षों बाद ऐसा उत्तम संयोग बना है जब रात 12 बजे अष्टमी तिथि और रोहणी नक्षत्र है। ठीक इसी लग्न और मुहूर्त में भगवान कृष्ण का द्वापर युग में अवतार हुआ था।

कहीं आज तो कहीं कल मन रही जन्माष्टमी-
अष्टमी तिथि दो दिन होने से लोग असमंजस में हैं। कोई आज दो सितंबर को जन्माष्टमी मना रहा है तो कोई तीन सितंबर को। 3 सितंबर को जन्माष्टमी इसलिए मनाई जाएगी क्योंकि सूर्योदय की अष्टमी मानें तो यह तीन सितंबर को होगी। लेकिन इस दिन शाम 5.20 तक ही अष्टमी रहेगी। इसलिए तीन सितंबर को रात 12 बजे कृष्ण जन्म के योग नहीं हैं फिर बहुत से लोग तीन सितंबर को जन्माष्टमी मना रहे हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?