पवांरा से मिले लावारिश शव का इंतजामिया कमेटी ने कराया अंतिम संस्कार

By: Mohd Haroon
Jan 09, 2024
78

जौनपुर : जौनपुर शहर स्थित हजरत भुंदरा शाह कब्रिस्तान पर लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी के द्वारा एक शव जो पवांरा थाना द्वारा पोस्ट मार्टम के बाद प्राप्त हुआ था को सुपुर्दे खाक किया गया, उक्त शव के बारे मे पुलिस ने सूचना दी की 72 घंटा पहले हालत नाजुक हालत में मिला जिसकी पुलिस द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मौत हो गई,

अखबार और टीवी पर सूचना देने पर भी जब कोई भी वारिस नहीं आया तो पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव कमेटी को सौंप दिया गया। करोना काल से आज तक उक्त कमेटी सैकड़ों शव मुस्लिम समुदाय का दफन करवा चुकी है।उपाध्यक्ष रियाजुल हक ने बताया की अगर प्रशासन को कोई भी लावारिस लाश मुस्लिम समुदाय की मिलती है तो उस शव को उक्त टीम पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से दफनाने का कार्य करती है। पुलिस प्रशासन ने बताया की किसी भी लावारिश लाश को 72 घंटे पहचान के लिए रखने के बाद उसको अंतिम संस्कार के लिए कमेटी को सौंप दिया जाता है,उक्त मिट्टी की जनाजे की नमाज हाफिज माज़ हलीमी ने अदा कराई। मिट्टी में सद्दाम हुसैन,हाजी जियाउद्दीन,मुशर्रफ, रिजवान चचा,मास्टर मेराज,बख्तियार आलम,दानिश,इरशाद मंसूरी,सलमान शेख,मो राफे,गुलजार,शमीम,सेराज आसरा द होप संदीप कुमार सिंह सहित कांस्टेबल होम गार्ड गिरधारी आदि मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?