डॉक्टर को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर कि हत्या

By: Mohd Haroon
Jan 04, 2024
29

जौनपुर  : जलालपुर चौराहे से करीब 50 कदम दूरी पर मड़ियाहूं-जलालपुर रोड पर स्थित श्री  साई बाल चिकित्सालय के डॉक्टर तिलकधारी पटेल  की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रात करीब 2  बजे अस्पताल के  ऊपर तीसरे तल के कमरे में डाक्टर साहब  सो रहे थे कि तीन अज्ञात बदमाश ऊपर चढ़ गए और ताबड़तोड़ गोली चला दिए। गोली उनकी आंख और सीने में लगी जिसके बाद  उनकी मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर चौराहे पर पिकेट ड्यूटी  पर लगी पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाश गोली चलाने के बाद आराम से पैदल ही प्रधानपुर गांव की तरफ भाग निकले। 

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा,सीओ केराकत गौरव शर्मा, इंस्पेक्टर जलालपुर राजेश यादव पहुंच गयें है और काफी प्रयास के बाद भी बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं नहीं लगा। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।डाक्टर मूल रूप से मड़ियाहूं तहसील भुसेहरा(गोपीपुर) गुतवन के निवासी थे। 6 बहनों में वह अकेले भाई थे। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?