भारतीय पत्रकार सुरक्षा मिशन की अहम बैठक हुई संपन्न, बनाया गया कार्यकारिणी अध्यक्ष

By: Riyazul
Dec 30, 2023
70

जौनपुर : भारतीय पत्रकार सुरक्षा मिशन रजिस्टर्ड की एक अहम बैठक आज शहर के एक होटल में हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम खान ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे वरिष्ठ पत्रकार डॉ नौशाद अली एव वरिष्ठ पत्रकार शम्सी अजीज

इस मौके पर आपसी विचार विमर्श करके कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के रूप में पत्रकार बख्तियार आलम को बनाया गया, मौजूद समस्त पत्रकारों ने संगठन के विस्तार ,पत्रकारिता में आ रही गिरावट के स्तर पर आपसी चिंतन किया ,इस मौके पर तौफीक अहमद ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन तहसील स्तर पर भी अपनी कमेटी जल्दी गठित करेगी,पत्रकार राहुल दुबे ने बताया कि हमारी एकजुटता ही हमको कामयाब बनाएगी, कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रियाजुल हक ने किया इस मौके पर मुख्य रूप से पत्रकार मोo साकिब ,मोहम्मद हुस्ना मक्की, संतोष यादव,अब्दुल सलाम,देवेंद्र कुमार तिवारी ,कमलेश,आदि लोग मौजूद रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?