दंबंग के खिलाफ डीएम को सौपा पत्रक, खाली कराने की मांग

By: Tanveer
Dec 27, 2023
313


डीएम आर्यका अखौरी से मिलकर कुम्हार समाज के लोगों ने भूमाफिया का किया शिकायत 

सरकारी जमीन खाली कराने का किया मांग, कुम्हारों के मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए जमीन हुई थी आवंटित 

लेखपाल व कानूनगों की ओर से पैमाइश होने के बाद भी खाली नहीं करा जमीन 

गाजीपुर : सेवराई तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा देवल निवासी प्रजापति समाज के लोगों ने बुधवार को डीएम आर्यका अखौरी को पत्रक सौंपा। उन्होने डीएम से भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील किया। कहा कि एक ओर से जहां सरकार मिट्टी के बरतन को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर से देवल में दबंग मिथिलेश सिंह ने मिट्टी निकालने वाली जमीन पर कब्जा कर लिया है। जिसके कारण मिट्टी नहीं मिलने से परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है। 

श्री भगवान प्रजापति सहित अन्य लोगों ने कहा कि सरकारी जमीन जिससे मिट्टी निकालकर परिवार का भरण पोषण करते थे, जिसपर दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है। इसके खिलाफ स्थानीय अधिकारियों की ओर से भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि तहसीलदार ने निर्देश पर लेखपाल की ओर से जमीन की पैमाइश भी करा दी गयी है। पैमाइश के दौरान लेखापाल व कानूनगों की ओर से जमीन चिंहित कर दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी जमीन अबतक खाली नहीं किया। उन्होने कहा कि मिट्टी की बर्तन बनाने के लिए बाहर से मिट्टी की खरीदारी करनी पड़ती है। उन्होने से डीएम से अपील किया कि भूमाफिया से जमीन खाली कराएं, जिससे परिवार के जीवकोपार्जन के लिए मिट्टी का बर्तन बनाकर बेचा जा सके। इस दौरान रामेश्वर प्रजापति, जोखन प्रजापति, अंगद प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति, अर्जुन प्रजापति, हरेंद्र प्रजापति, किशोरी प्रजापति, केदार प्रजापति, दीनानाथ प्रजापति, बलीराम प्रजापति सहित आदि मौजूद रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?