To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में केंद्र कार्यालय एवं माधव सरस्वती विद्या मन्दिर प्रकाश नगर मे वीर बाल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोरखनाथ सिंह अध्यापक ने कार्यक्रम की रुपरेखा बताया। मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक कपिल देव ने कहा की 9जनवरी, 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री जी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों- साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में श्वीर बाल दिवसश् के रूप में मनाया जाएगा। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर द्वारा जनपद मुख्यालय के साथ-साथ गांव में स्थापित युवा मंडलों में वीर बाल दिवस के रूप में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गएस आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि साहिबजादे जोरावर सिंह (9) और फतेह सिंह (7) सिख धर्म के सबसे सम्मानित शहीदों में से हैं। औरंगज़ेब (1704) के आदेश पर मुगल सैनिकों द्वारा आनंदपुर साहिब को घेर लिया गया।इस घटना में गुरु गोबिंद सिंह के दो पुत्रों को पकड़ लिया गया। मुसलमान बनने पर उन्हें न मारने की पेशकश की गई थी।इस पेशकश को उन दोनों ने ठुकरा दिया जिस कारण उन्हें मौत की सज़ा दी गई और उन्हें जिंदा ईंटों की दीवार में चुनवा दिया गया।इन दोनों शहीदों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय मृत्यु को प्राथमिकता दी। इस अवसर पर इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी ने कहा की गुरु गोविंद सिंह सिख धर्म के दसवें गुरु थे और सिख धर्म को आगे बढ़ाने में उनका पूरा योगदान रहा । धर्म के संरक्षण के लिए गुरु गोविंद सिंह तथा उनका पूरा परिवार खड़ा रहा। मुगलों से सिख धर्म की सुरक्षा करने के लिए उन्होंने हर मुमकिन कोशिश की, लोगों को अपने धर्म के प्रति जागरूक किया। धर्म परिवर्तन का विरोध किया। संगोष्ठी में बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।माधव सरस्वती विद्या मंदिर के उपप्रधानाध्यापक मनोज श्रीवास्तव ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम मे उपस्थित जिला प्रोबेशन जिला प्रोबेशन विभाग की महिला कल्याण अधिकारी नेहा राय, शिखा सिंह,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक खुशबू वर्मा, सुमन बिंद,चंदन पटेल,राधे स्याम मोहन आदि लोग उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers