To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : सर्दियां आ गईं है,और अपने साथ बहुत सारी महत्वपूर्ण आवश्यकताएं भी साथ ले कर आईं है।उन्हीं आवश्यकत्ताओं को ध्यान में रखते हुए जौनपुर के शीतला महारानी पुरोहित परिवार ट्रस्ट के प्रमुख विद्याधर त्रिपाठी एव उनकी पत्नी मनोज त्रिपाठी द्वारा स्कूली बच्चों में गर्म कपड़े जैसे स्वेटर,टोपियां,इत्यादि वितरीत किया गया।
यह उपहार स्वरूप समस्त सामग्री ईमलो के स्कूल श्री शंकर आदर्श ग्रामोद्यालय पांडेय पट्टी तथा जिउली के एक ग्रामीण स्कूल उदासीन जूनियर हाईस्कूल में वितरित किया गया,इस कार्यक्रम में बच्चे उपहार पाकर चहक गए, उपहार पाने के बाद बच्चों के खुशनुमा चेहरे देखने लायक थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप अधिवक्ता राजन तिवारी,दिनेश चंद्र त्रिपाठी,डा.कृतिका त्रिपाठी, राजीव पांडे ,एवम गायक अवधेश पाठक ने अपना योगदान प्रदान किया ।वही शीतला प्रसाद मिश्रा, इमलो स्कूल के प्रबंधक, देवानंद, संचालक जिऊली स्कूल पूर्णत: समर्पित रहे। समस्त त्रिपाठी परिवार ने कार्यस्थल पर बांटने में तथा अन्य व्यवस्था में सहयोग दिया।त्रिपाठी परिवार ने कार्यक्रम बड़े ही विशाल तर्ज पर संपन्न होने के लिए माता शीतला का सहृदय से धन्यवाद किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers