राकेश शेट्टी बने तेलंगाना में काँग्रेस पार्टी के जीत के हीरो

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 19, 2023
384

तेलंगाना राज्य के विधानसभा चुनाव मे काँग्रेस पार्टी के शानदार प्रदर्शन के पिछे काँग्रेस सेवा दल के राकेश शेट्टी का अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय योगदान


रिपोर्ट/अजय उपाध्याय

तेलंगाना: अभी हाल मे ही तेलंगाना राज्य के विधानसभा चुनाव मे काँग्रेस पार्टी के शानदार प्रदर्शन के मददेनजर इस चुनाव की गहन समीक्षा करने पर काँग्रेस सेवा दल के तेजतर्रार नेता व तेलंगाना राज्य के प्रभारी राकेश शेट्टी के अभूतपूर्व अविस्मरणीय योगदान को आसानी से नजर अंदाज नही किया जा सकता है।काँग्रेस पार्टी कुल राज्य के 64 स्थानो पर भारी बढत हासिल कर 2014 से विराजमान बीआएस के साम्राज्य को विस्थापित कर दिया इस ऐतिहासिक विजय का पूर्ण श्रेय राकेश शेट्टी के तेलंगाना राज्य के तकरीबन हर जिले मे की गयी प्रलयकारी जनसंवाद यात्रा चुनाव मे खडे उम्मीदवारो के निर्वाचन क्षेत्र मे उनके द्वारा किया गया प्रभावशाली जन-संबोधन और उनके द्वारा काँग्रेस पार्टी के नुक्कड कार्यकर्ताओ मे नया जोश भरने के कारण ही इस महान विजय को साकार किया गया है.इस बडी उपलब्धी पर काँग्रेस के हाईकमान द्वारा नजदीकी भविष्य मे राकेश शेट्टी को पार्टी मे कोई बडी जिम्मेदारी दी जा सकती है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?