To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने लंका स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ भीमराव अंबेडकर के मूर्ति के पास बैठकर के उनका परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पितकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही साथ उनके मूर्ति के नीचे बैठकर के एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए समता मूलक समाज का महानायक बताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ अंबेडकर सर्व समाज के लिए जो संविधान प्रस्तुत किया समाज के हर वर्गों की उन्नत और खुशहाली उसमें समावेश था।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि बहुजन सोच एवं समता मूलक समाज के प्रणेता डॉ आंबेडकर थे। बाबा साहब ने हमेशा कमजोर वर्ग दलित पिछड़े के लिए संघर्ष करते रहे,आज उनकी देन है कि दलित और पिछड़े अपने अधिकार के प्रति सचेत होते हुए विकास करने में सफल हुए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर साहब ने देश में समता मूलक समाज की स्थापना के लिए जीवन प्रयत्न संघर्ष किया। उनके विचारों से हम इस देश में गैर बराबरी सामाजिक आर्थिक राजनीतिक हर स्तर पर निजात के लिए संघर्ष कर सकते हैं । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कहां की वर्तमान समय में कुछ असामाजिक शक्तियां बाबा साहब के विचारों को खत्म करके एक नया संविधान रचने की कोशिश कर रही है, लेकिन दलित पिछड़े अल्पसंख्यक महिलाओं व नौजवान कार्यकर्ता उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगे ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, राघवेंद्र जी, मुसाफिर बिन्द ,चंद्रिका सिंह, राजेश गुप्ता, शंभू कुशवाहा, हामिद अली, ज्ञान प्रकाश मुन्ना, विद्याधर पांडेय, झुन्ना शर्मा, आशुतोष गुप्ता, प्रमिला भारती, महबूब निशा ,सुमन चौबे, विश्वनाथ जायसवाल, राघवेंद्र चतुर्वेदी ,अविनाश राजभर, शबीहूल ,आदिल अख्तर, बृजेश कुमार, राघवेंद्र कुमार, आलोक यादव, विजय शंकर पांडे, सुशील कुमार सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers