To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : जमानियां थाना क्षेत्र के देवैथा गांव में साधु जी का कुटिया पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को नर्सरी कहा जाने वाला देवैथा गांव में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सेवराई संजय यादव रहे । उप जिलाधिकारी ने कहा आज बढ़ती हुई प्रतियोगिता के माहौल में सभी बच्चों को प्रतियोगी होना अति आवश्यक है।
इस प्रतियोगिता में 945 बच्चे एवं बच्चियों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान देवैथा हाजी गयासुद्दीन खान, समाज सेवक अरविंद यादव एवं प्रधान प्रतिनिधि रामपुर फूफूआव जनाब सैफ खान एव सुधीर मौर्या कैरियर प्वाइंट मौजूद रहे ।कार्यक्रम के वक्ता के रूप में शामिल आसिफ गाज़ीपुर , तौसीफ गोया एवं मास्टर खालिद खान रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन मुस्लिम राजा खान ने किया।
ज्ञात हो को कार्यक्रम का अयोजन राकेश कुमार , नरेन्द्र चौधरी, सुमित प्रजापति एव अमित प्रजापति थे ।प्रतियोगिता को तीन ग्रुप में बांटा गया था जिसमें लड़का एवं लड़कियों का अलग-अलग ग्रुप था ।कक्षा 3 से 5 ग्रुप C,कक्षा 6 से 8 ग्रुप B,कक्षा 9 से 12 ग्रुप A ।
इस अवसर पर अमजद खान , सुबहान खान , skbm, मोईन खान QEC , सिबगत खान UPS , धर्मराज सिंह , याशिर खान , अख्तर खान , मिन्हाज खान , फिरोज अहमद , विपिन प्रजापति के साथ गांव एव इलाके के सैकड़ों सम्मनित लोग मौजुद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers