जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई संपन्न

By: Mohd Haroon
Nov 21, 2023
77

जौनपुर : जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में उकनी पावर हाउस से जोड़े जाने के संबंध में सीडा द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। आवास विकास द्वारा कराए जा रहे कार्य के संबंध में अवगत कराया गया कि एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।      

मेसर्स जयवी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड त्रिलोचन जौनपुर द्वारा कारखाने में हुई चोरी के संबंध में समिति को अवगत कराया गया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है तथा मेसर्स रामा पॉलीमर्स प्रा0 लि० द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी इकाई में नाला निर्माण को लेकर यथास्थिति से जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत करा दिया गया है।इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों से अन्य समस्याओं के संदर्भ में जानकारी लेते हुए इसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी वी०के० यादव, उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?