1857 के नायक बहादुर शाह ज़फ़र की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 08, 2023
224

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने हर ज़िले में आखिरी मुग़ल बादशाह को किया याद

लखनऊ : 1857 के महान विद्रोह के नायक आखिरी मुग़ल बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र की पुण्यतिथि पर प्रदेश कार्यालय पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। 

अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में बताया कि आज अल्पसंख्यक कांग्रेस ने हर ज़िले में बहादुर शाह ज़फ़र की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाकर 1857 के विद्रोह में उनकी भूमिका को याद किया गया। उन्होंने कहा कि 1857 की उपनिवेशवाद विरोधी संघर्ष में देश के हर तबके और वर्ग के लोग शामिल थे। बहादुर शाह ज़फ़र के बच्चों तक का सर काट कर अंग्रेज़ों ने उनके सामने पेश किया था लेकिन बहादुर शाह ज़फ़र के हौसले में कोई कमी नहीं आई थी। 1857 के विद्रोह से निकले साझी विरासत के मूल्यों की बुनियाद पर ही आज़ादी की लड़ाई देश के लोगों ने लडी। आज यही मूल्य खतरे में हैं जिन्हें बचाना देश के हर व्यक्ति की ज़िम्मेदारी है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मोईद अहमद, संगठन सचिव अनिल यादव, प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडेय, शहज़ाद आलम, अर्शद खुर्शीद, अलीमुल्ला खान, शाहनवाज़ खान, अर्शद आज़मी आदि मौजूद रहे। 




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?